श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय और उनसे जुड़े कुछ अद्भुत तथ्य
श्रेयस अय्यर एक भारतीय खिलाड़ी है। इनका पूरा नाम है श्रेयस संतोष अय्यर। श्रेयस अय्यर एक दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं और और एक दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं और और दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं और और और कभी-कभी दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते हैं। बताया जाता है कि श्रेयस अय्यर जब 12 साल के थे तो भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने इन्हें बैटिंग करते हुए देखा और उन्होंने इनको कोचिंग देने का निर्णय लिया, और तभी से श्रेयस अय्यर की की लाइफ चल पड़ी। श्रेयस अय्यर ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी 2014 15 में खेला था बताया था यही सिंह के के जिंदगी का यह मोड़ शुरू हो गया और इन्हें सफलता मिलती ही गई।
पिता का नाम- संतोष अय्यर
माता का नाम- रोहिणी अय्यर
बहन का नाम- नताशा अय्यर
और इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन आर ए पाउडर कॉलेज मुंबई(R.A podar college mumbai) से की.।
Personal information
पूरा नाम श्रेयस संतोषअय्यर
पूरा नाम श्रेयस संतोषअय्यर
जन्म 6 दिसंबर 1994 1994 ,मुंबई
(महाराष्ट्र)
(महाराष्ट्र)
Age (25)yr
बैटिंग राइट हैंड बैट्समैन
बॉलिंग राइट आर्म लेग ब्रेक
International Information
National side India 2017
ODI debut 10 Dec vs sri lanka
ODI shirt no. 41
T20 debut 1 nov 2017 vs
(Newzeland)
(Newzeland)
T20 shirt no. 41
Career statistics
Competition ODI T20 FC
Matches 18 22 54
Run scored 748 417 4,059
Batting average 51.86 50.99 52.18
100s/50s 1/8 0/2 12/23
#SUCCESS STORY-
श्रेयस अय्यर ने अपना पहला आईपीएल मैच 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेला जिसमें दिल्ली डेयरडेविल नहीं इनको 2.6 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद इन्होंने सन 2014 -15 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से डेब्यू किया जिसमें उन्होंने 54.60 की औसत से 264 रन बनाए।
* उसी वर्ष उन्होंने रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में डेब्यू किया जिसमें उन्होंने 50.56 की औसत से पारी खेलकर 809 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के धुआंधार बल्लेबाजी से उन्हें उनके फैंस young veru के नाम से भी बुलाते हैं ।
*वहीं आईपीएल 11 में श्रेयस अय्यर को एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी हाथ लगी ज्योति की उन्होंने गौतम गंभीर की जगह दिल्ली कैपिटल से कप्तानी की।
*श्रेयस के शुरुआती क्रिकेट यात्रा को श्रेयस अय्यर डॉक्यूमेंट्री आ आदर्श ड्रीम नामक एक लघु फिल्म भी बनाई गई है।
*वर्ष 2016 में श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए SV Rajadayksha Trophy नामक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* वर्ष 2016 में ही श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक क्रिकेट ऑफ द ईयर नामक ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।
* श्रेयस अय्यर ने अपने पहले T20 करियर के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 गेंदों में 58 रन बनाए इस इस पारी की काफी तारीफ की गई जिससे उनको आगे और मैच खेलने के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। वह इस मैच में श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच भी रहे ।
* वही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में उन्होंने 33 गेंदों में 44 रन की पारी खेली जो एक मैच जिताने वाली पारी थी।
* उसी वर्ष उन्होंने रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में डेब्यू किया जिसमें उन्होंने 50.56 की औसत से पारी खेलकर 809 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के धुआंधार बल्लेबाजी से उन्हें उनके फैंस young veru के नाम से भी बुलाते हैं ।
*श्रेयस के शुरुआती क्रिकेट यात्रा को श्रेयस अय्यर डॉक्यूमेंट्री आ आदर्श ड्रीम नामक एक लघु फिल्म भी बनाई गई है।
*वर्ष 2016 में श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए SV Rajadayksha Trophy नामक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* वर्ष 2016 में ही श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक क्रिकेट ऑफ द ईयर नामक ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।
* श्रेयस अय्यर ने अपने पहले T20 करियर के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 गेंदों में 58 रन बनाए इस इस पारी की काफी तारीफ की गई जिससे उनको आगे और मैच खेलने के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। वह इस मैच में श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच भी रहे ।
* वही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में उन्होंने 33 गेंदों में 44 रन की पारी खेली जो एक मैच जिताने वाली पारी थी।
0 टिप्पणियां